दिसम्बर

      दिसम्बर

The Poem Titled दिसम्बर is written by Smt. Bharti Tewari.

सतरंगी किताब लिखी हैं मैंने
   इंद्रधनुष की कलम बनाकर ।
मौसम की स्याही ली है
  कोहरे का है कवर लगाकर ।
सूरज को रखा  हाशिये पर,
   चंदा का बुकमार्क बना कर,
लिखीं है कुछ बातें  सुख-दुःख की  
    अट्ठाईस, तीस, इकतीस दिन की।
साझी की है बातें दिल की,
     पतझड़ सावन और बसंत की ।
जब भी चाहो इसको पढना ,
      आंख मूंद कर तुम पढ लेना।
हर शब्द में मै ही मिलूगी,
   फिर दिसम्बर का महीना  बनकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: This content is copyright protected!